Haryana Gramin Awas Yojana 2024:- हरियाणा सरकार द्वारा चलायी गयी ग्रामीण आवास योजना पिछड़े और गरीब लाभर्थियो के एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना में ऐसे सभी आवेदक जो बहुत ही खराब स्थिति (कच्चे घरों एवं झुग्गी-झोपडी) में रह रहे है उन्हें 50 और 100 वर्ग गज का मुफ्त प्लाट के साथ पक्का और अच्छा मकान देना है. ऐसे सभी लाभार्थी जो बीपीएल कार्ड धारक है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना की पात्रता
योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हरियाणा का मुख्य उद्देश्य गरीब लाभार्थियों को पक्का मकान देना है. इसके लिए सरकार द्वारा सभी पिछड़े वर्ग के लोगो के लोगों को जो कच्चे मकान या झुग्गी झोपडी में रहते है उन्हें प्लाट देने की व्यवस्था की गयी है. प्लाट दने के बाद सरकार उन्हें इसमें मकान बनाने के लिए लोन भी देगी जिसमे काम बजा दर पर धनराशि मिल जाएगी।
- कमजोर वर्ग के लोगो को एक अच्छा और पक्का माकन देना।
- सभी गरीब लोगो को अच्छा जीवन देना।
- लाभार्थियों को समाज में एक अलग पहचान देना।
योजना का लाभ
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हरियाणा का गरीब और पिछड़े लोगो को बहुत सारे लाभ है. इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को पक्का और मजबूत मकान और इसके साथ शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके लाभ मिलने से बहुत ही गरीबी में जी रहे लोगो को एक नया जीवन जीने को मिलेगए और समाज में एक पहचान होगी।
आर्थिक सहायता:- इसमें सरकार मुफ्त प्लाट देगी और उसमे घर बनने के लिए आर्थिक सहायता भी करेगी। इसके साथ आवेदक को कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जायेगा।
सामाजिक स्थिति में सुधार:- जब आवदेक का एक पक्का घर होगा तो वह समाज के सभी लोगो के साथ रहकर एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकता है.
सुख-सुविधाएँ:- सरकार पक्के माकन के साथ उन सभी लाभार्थियों को मुफ्त शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था कर रही है. जिससे उन्हें सभी सुख सुविधाओं का लाभ मिल सके.

योजना की पात्रता
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी हेना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम होना चाहिए।
- उसके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए (इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों परिवार शामिल होगें)।
- ऐसे आवेदक जो पिछड़े वर्ग से हैं और कच्चे मकान में रह रहे हैं, उन्हें इस योजना में प्राथमिकता दी जायेगी।
- अगर आवेदक महिला या दिव्यांग है तो उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी।
आवश्यक कागजात (Documents)
- आधार कार्ड/पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- खतौनी
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटोग्राफ
Haryana Gramin Awas Yojana Online Registration
- Gramin Awas Yojana Haryana Online Apply के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे.
- यहाँ पर पंजीकरण लिंक hfa.haryana.gov.in/mmgaye/site/application को खोले।
- इसमें Haryana Family ID (PPP ID) परिवार पहचान पत्र को डालकर वेरीफाई करें।
- अब इस पेज में सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर में रजिस्ट्रेशन आईडी एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगी। इसे अपनी डिवाइस में सेव कर ले और प्रिंटआउट भी ले ले ताकि आगे की प्रक्रिया में काम आ सके.
Haryana Gramin Awas Yojana Official Website
हरियाणा ग्रामीण आवास योजना आधकारिक वेबसाइट:- hfa.haryana.gov.in
Haryana Gramin Awas Yojana PDF List 2024
हरियाणा ग्रामीण आवास योजना 2024 में चयनित लाभार्थियों की सूची यहाँ पर डाल दी गयी है. यह लिस्ट आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट या फिर यहाँ पर दी हुई लिंक के माध्यम से देख सकते हैं. PM Gramin Awas Yojana For Haryana 2024 New List यहाँ पर चस्पा कर दी गयी है. इसमें सभी पात्र लाभार्थी अपना नाम देखे और आगे की प्रक्रिया को पूरा करे. इसमें पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि से अपना मकान बनवा पाएंगे।
देश, प्रदेश व आपके शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.
Official Website | deshkiyojana.in |
Telegram Page | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
हरियाणा सरकार की अन्य योजनाएं
हरियाणा मुफ्त प्लाट योजना क्या है?
हरिया ग्रामीण आवास योजना का विस्तार करते हुए सरकार ने अब गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले लोगो को मुफ्त में प्लाट देनी की योजना बनायी है. इसमें 50 से 100 वर्ग गज प्लाट सभी लाभार्थी को दिया जायेगा। जिसमे वो 30 लाख तक का लोन ले सकते है.
हरियाणा आवास योजना के फॉर्म कब तक भरें जायेगे?
ग्रामीण आवास योजना में मिलने वाले प्लाट का फॉर्म 30 सितम्बर तक भरे जायेगे। इस योजना का आवेदन की तिथि आगे बधाई भी जा सकती है लेकिन आप अगर इस योजना के पात्र है तो इसमें अभी आवेदन करके अपना नाम दर्ज करा ले. आगे की जानकारी को यहाँ पर सूचित कर दिया जायेगा।
I am a owner of Desh Ki Yojana and skilled content writer with over ten years of experience in English writing and seven years of expertise in Hindi writing. With a strong background in the education sector and contributions to various Yojana websites, specializes in creating informative, well-researched, and engaging content. My writing not only simplifies complex topics but also ensures clarity and accuracy. Passionate about delivering high-quality content.