WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pan Card Link With Aadhaar Card Online, आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे

Pan Aadhaar Link Online Process:- आज के इस समय में सभी लोग अपना सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र जिसमे आधार कार्ड और पैन कार्ड है. सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और बैंक या किसी भी धनराशि के लें दें के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. अब सरकार द्वारा इसे आपस में लिंक अथवा जोड़ने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि किसी भी योजना का लाभ बिना रुके लाभार्थी तक पहुंच जाये। इसलिए सभी लोग इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और पूरी विस्तृत जानकारी यहाँ से प्राप्त करे.

आधार कार्ड (Aadhaar Card):- आधार कार्ड एक 12 अंकों (डिजिट) का भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र है. आधार कार्ड को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी किया जाता है तथा इसे हम (यूआईडीएआइई) (UIDAI) के नाम से भी जानते है. अब किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो इसका होना अति आवश्यक है. इस कार्ड में नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर एवं पूरा पता लिखा होता है.

पैन कार्ड (Pan Card):- पैन कार्ड एक 10 अंकों (डिजिट) वाला आयकर विभाग द्वारा पहचान कार्ड है. इसका हम बैंक या किसी भी धनराशि के लेन-देन और टैक्स वगैरह देने के लिए प्रयोग करते है. इसके ऊपर कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम जन्म तिथि और 10 अंकों की स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) दर्ज रहता है जो इसे यूनिक बनाता है.

Aadhaar Pan Link Online

भारत सरकार द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार अब सभी लोगो को अपना कार्ड अपने पैन कार्ड से लिंक करवाना बहुत ही जरुरी है. इस प्रक्रिया से लेन-देन के माध्यम में एक पारदर्शिता आएगी और सरकारी योजनाओं में मिलने वाला लाभ सीधे धारक के पास जायेगा। इसलिए आधार पैन लिंक Aadhaar Pan Link Online के लिए यहाँ दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें।

Pan Aadhaar Link Online

Link Aadhar With Pan Card Online

आधार पैन ऑनलाइन लिंक जरुरी डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड में लिंक हो)

How To Check If Pan Card Is Linked To Aadhar?

अगर आपका आधार पहले से पैन के साथ लिंक है तो उसे कैसे चेक करे? इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को देखे:-
  • सबसे पहले इनकम टैक्स (Income Tax Government) की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले- www.incometax.gov.in
  • इसके बाद यहाँ पर e-Filling Portal (Anywhere Anytime) में जाये।
  • यहाँ बायीं तरफ दिए गए ऑप्शन में लिंक आधार (Link Aadhaar) में क्लिक करे और उसे खोले.
  • अब यहाँ पर अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालकर वेलिडेट में क्लिक करे.
  • अगर आपने आधार पैन पहले से लिंक होगा तो आपको यहाँ पर एक मैसेज दिख जायेगा (Your PAN XXXXXXXXXX is already linked to given Aadhaar XXXXXXXXXXXX)

How To Link Aadhaar With Pan Card Online?

अगर आपका पैन आधार लिंक नहीं है तब आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे ? इसके लिए यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:-
  • इसके लिए सर्वप्रथम e-Filling Portal (Income Tax Department) आयकर विभाग की आधकारिक वेबसाइट को खोले जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.
  • अब यहाँ पर अपना आधार नंबर और पैन नंबर डेल और उसे सबमिट करे.
  • अगर आपका पैन आधार लिंक नहीं होगा तब आपको (Continue To Pay Through E-Pay Tax) का ऑप्शन देखेगा उसमे क्लिक करे. (अब यहाँ पर आपको 1000 रुपए फीस यदि माइनर है तो 500 रुपए फीस पाय करनी पड़ेगी).
  • अब आप अपना पैन/टैन नंबर डाले इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करे.
  • इसके बाद मोबाइल में ओटीपी आएगा उसको डालकर कन्फर्म करे.
  • अब यहाँ ई-पे टैक्स (E-Pay Tax) के अंदर इनकम टैक्स (Income Tax) में क्लिक करें। यहाँ New Payment में जाकर Assessment Year और Type Of Payment सेलेक्ट करें। इसके बाद Fee Of Delay in Linking Pan With Aadhaar ऑप्शन सेलेक्ट करके Continue में क्लिक करे.
  • पेमेंट पूरा होने के बाद बायीं साइड Link Aadhaar To Pan का ऑप्शन आएगा उसमे क्लिक करे.
  • इसके बाद यहाँ दी हुई बाकि डिटेल्स (जानकारी) को भरे और आगे बढे.
  • अब आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से पूर्ण रूप से लिंक हो चूका है.

Income Tax & e-Filling Portal Official Website

आप यहाँ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (भारत सरकार) और उनके द्वारा जारी ई-फिलिंग पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट व डायरेक्ट लिंक चेक कर सकते हैं.

Income Tax Department Official Websitewww.incometax.gov.in
E-Filling Portal (Link Aadhaar Pan Online) Direct Linkeportal.incometax.gov.in

हेल्पलाइन नंबर: यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल कर सकते हैं।

आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना बहुत ही जरुरी है. इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसान तरीके से सब कर सकते है. यहाँ पर हमने आपको एक एक स्टेप में सब कुछ समझा दिया है. इसे आप स्वयं से कर सकते है. इसके साथ ही आप अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर और किसी भी सीए के पास से भी करवा सकते है. यह एक सरकार द्वारा चलायी गयी एक पहल है, जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ सीधा आपके खाते में बिना किसी रुकावट या किसी धनराशि के लेन-देन में पारदर्शिता के लिए है.

देश, प्रदेश व आपके शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.

Official Websitedeshkiyojana.in
Telegram PageClick Here

2 thoughts on “Pan Card Link With Aadhaar Card Online, आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे”

Leave a Comment