WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Ladli Laxmi Yojana 2024, लाड़ली लक्ष्मी योजना से पैदा होने से पढाई तक की सरकार देगी खर्चा

Ladli Laxmi Yojana 2024:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए 1 अप्रैल 2007 को यह योजना चालू की गयी थी. इसका नाम पहले लाड़ली बेटी योजना रखा गया बाद में इसे बदलकर लाड़ली लक्ष्मी योजना कर दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है की बेटी पैदा होने में नकारात्मक सोच रखने वालो की सोच बदलेगी। उनके पैदा होने से उनकी पढाई और उनके पढाई के बाद भी सरकार एक निश्चित धनराशि उन्हें देगी। इससे बेटियाँ किसी पर बोझ नहीं होगी और वह अपने अच्छी जीवन के लिए पढाई कर सकेगी। इसमें आवेदन कैसे करे और कैसे इस योजना का लाभ ले इन सब के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

लाड़ली लक्ष्मी योजना 1 अप्रैल 2007 को चालू की गयी थी”

“पहले लाड़ली बेटी योजना के नाम से चल रही यह योजना अब लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के नाम से चल रही है”

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी MP Ladli Lakshmi Yojana 2024 बालिकाओं के लिए एक अद्वतीय योजना है. इस योजना से बालिका के जन्म लेने में सकारात्मक सोच पैदा होगी। इससे लोग बालिका के पैदा होने में अच्छा सोचेंगे और उसके भविष्य में पढाई की चिंता काम होगी। इससे लिंगानुपात में सुधार होगा इसके साथ-साथ शैक्षणिक स्टार और स्वास्थ्य की स्थति में सुधार होगा। इस योजना के चलने से बालिकाओं के भविष्य की एक अच्छी आधारशिला और नींव रख सकेगे। इससे बेटी बिना किसी झिझक के पड़ेगी और आगे चलकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेगी। यह योजना बालिकाओं के लिए बहुत ही हितकारी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत है.

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र:- आपके आवेदन करने के उपरांत सरकार द्वारा इसको सत्यापित किया जायेगा। इसके बाद आपके 1,43,000 रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। अतः आप इसे निचे दी हुई लिंक से पंजीयन क्रमांक (Registration Number) के माध्यम से Ladli Laxmi Yojana Certificate Download कर सकते है.

MP Ladli Laxmi Yojana

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

  • बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो.
  • इसके साथ ही बालिका का नाम आंगनवाड़ी केंद्र में रजिस्टर्ड (पंजीकृत) होना चाहिए।
  • बलिका के माता या पिता किसी भी प्रकार का टैक्स (आयकर) न देते हो.

PM Internship Yojana 2024 (Registration Start) : पीएम इंटर्नशिप योजना 2024

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ

  • पंजीकरण:- इस योजना में बालिका के नाम से मध्य प्रदेश शासन की ओर से 1,43,000 रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.
  • छात्रवृति:- इसमें बालिका को कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000, कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4000, कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर 6000, कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6000 रुपये दिए जाते है.
  • स्नातक के समय छात्रवृति एवं वाहन शुल्क:-इसके उपरांत बालिका के स्नातक में प्रवेश लेने पर 25000 रुपये प्रथम व द्वतीय वर्ष में दो समान किस्तों में (12500+12500) दिए जायेगे। इसके साथ ही स्नातक के समय कॉलेज जाने के लिए वाहन का शुल्क भी सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • शादी के समय अनुमोदित धनराशि:- इसके बाद जब बालिका 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगी तब सरकार द्वारा 100000 (1 लाख) रूपये की अंतिम राशि प्रदान की जाएगी।

लाड़ली योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • मूल निवासी/स्थानीय/माता या पिता मतदाता पहचान पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड प्रमाण पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • टीकाकरण कार्ड
  • बालिका का माता-पिता के साथ फोटो

लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आई.डी को आप अपने ब्लॉक, तहसील, जिला स्तर पर प्राप्त होगी। इसे अवस्य अपंने पास रख ले.”

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इसकी आधकारिक वेबसाइट में जाये- ladlilaxmi.mp.gov.in.
  • अब यहाँ पर ऊपर दिए गए ऑप्शन “आवेदन करें” में क्लिक करे और खोले।
  • “पहले यहाँ दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ ले”. इसके बाद यहाँ पर स्व-घोषणा के अंदर दिए गए तीनों ऑप्शंस में टिक करके आगे बढे.
  • यहाँ पर दी गयी निम्न जानकारी को भरे-
    • लाड़ली की समग्र आई.डी.
    • लाड़ली के परिवार की समग्र आई.डी.
    • किस लाड़ली हेतु आवेदन
      • प्रथम लाड़ली
      • द्वतीय लाड़ली
  • इसके बाद “आगे बढे” में क्लिक करे.
  • अब यहाँ दी हुई बाकी जानकारी भरे और फॉर्म को सबमिट करे.
  • अब आपको लाड़ली पंजीयन क्रमांक एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगा तथा आप इसे आगे के लिए सेव करके रख ले.

एमपी लाड़ली प्रोफाइल कैसे देखे?

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट में जाये- ladlilaxmi.mp.gov.in
  • यहाँ पर लाड़ली प्रोफाइल के अंदर जाकर जानकर साझा करे-
    • लाड़ली पंजीयन क्रमांक
    • ओटीपी डाले (यह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त होगी)
  • अब आप यहाँ से अपनी पूरी प्रोफाइल को देख सकते है और उसका स्टेटस जान सकते है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश ऑफिसियल वेबसाइट

इस योजना की जानकारी के लिए एमपी सरकार द्वारा ladlilaxmi.mp.gov.in Official Website लांच की गयी है. इसमें आप अपना Status, Profile वगैरह चेक कर सकते है.

ऑफिसियल वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in
महिला एवं बल विकास विभाग mpwcdmis.gov.in
योजना की जानकारी यहाँ से देखें
प्रमाण पत्र (Certificate)डाउनलोड करें (Download Here)

देश, प्रदेश व आपके शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.

Official Websitedeshkiyojana.in
Telegram PageClick Here

मध्य प्रदेश की अन्य योजनाएं

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना

एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना में कितने पैसे मिलते है?

इस योजना के अंतर्गत 1,43,000 रुपये का प्रमाण पत्र शुरू में ही मिल जाता है. लेकिन इसकी धनराशि कई भागों में दी जाती है. जैसे कि कक्षा 6, 9, 12, एवं स्नातक की पढाई के समय और कुछ राशि शादी के समय दी जाती है. विस्तृत जानकारी के लिए इसे खोले.

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ कौन ले सकता है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस स्कीम का लाभ हर वर्ग के लोग ले सकते है. वो लोग जिनकी 2 या 2 से कम संतान हो. बच्चे के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो.

लाड़ली लक्ष्मी योजना में बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के लिए वह बालिका जिसका 1 जनवरी 2006 व उसके पश्चात् का होना चाहिए। ऐसी बालिका इस योजना का पूरा लाभ ले सकती है.

2 thoughts on “MP Ladli Laxmi Yojana 2024, लाड़ली लक्ष्मी योजना से पैदा होने से पढाई तक की सरकार देगी खर्चा”

Leave a Comment