WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Shram Yogi Mandhan Yojana online Registration प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन लिस्ट 2024

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024:- देश में सभी वर्ग के लिए अनेकों योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वृद्ध लोगो के लिए जिनको आयु 60 वर्ष से ऊपर है इस योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है. इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा हर माह 3000 रुपये दिया जायेगा। इस योजना का लाभ कैसे ले, इसकी पात्रता क्या है? इसमें क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगें यह सभी जानकारी यहाँ उपलब्ध है. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

“श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना की शुरआत हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2019 में की गयी थी. इस योजना का लाभ देश के 36 राज्यों में पहुंचाया जा रहा है. इसलिए सभी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते है.”

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लाभार्थी जो बृद्धावस्था में कुछ नहीं कर सकते उन्हें सरकार 3000 रुपये महीने देगी। यह पैसा उसी के द्वारा जमा और सरकार दोनों के साथ मिलकर जमा किया गया पैसा होगा। सभी लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है, जो गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करते हो।

आर्थिक सहायता:- इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आर्थिक एवं वित्तीय सहायता पहुँचाना ताकि वो भी अपना खर्च बिना किसी की मदद के चला सके.

समाज में एक पहचान:- जब वह 60 वर्ष का हो तो उसे भी जीने का हक़ हो और वह इस योजना से मिलने वाली राशि से जरुरत की चीजों को पूरा कर सके. इससे उसकी समाज में एक पहचान बनी रहे.

अच्छा जीवन:- जब उसे यह राशि मिलेगी तो वह खुद भी अपने परिवार के साथ एक अच्छा जीवन जी सकता है. परिवार में भी वो सबकी मदद कर पायेगा।

PM Internship Yojana 2024 (Registration Start) : पीएम इंटर्नशिप योजना 2024

योजना के लाभ

पीएम मानधन योजना के तहत सभी श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर माह 3000 रुपये दिए जायेगे। इसके बहुत सारी लाभ होंगे। इसमें श्रमिक के द्वारा जमा की गयी राशि और सरकार द्वारा मिलायी गयी उतनी ही राशि हर महीने जमा होगी। इसके पश्चात् उसे हर महीने रूपये मिलेंगे जिससे वह अपना जीवन अच्छे से जी सकता है.

वृद्धावस्था पेंशन:- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ 60 वर्ष के बाद वृद्धा अवस्था में मिलने वाली राशि है. इस अवस्था में 3000 रुपये महीना मिलेगा जिससे बुढ़ापा अच्छे से कट जायेगा।

सरकार द्वारा योगदान:- इस योजना के अंतर्गत जो भी राशि जमा की जाएगी उसमे सरकार भी बराबर का हिस्सा लाभार्थी के खाते में जमा करेगी। इससे उसको काफी राहत मिलेगी।

अंशदान (जमा रकम):- लाभार्थी हर महीने अपनी उम्र के हिसाब से अंशदान करेगा इसके साथ उतना ही अंशदान केंद्र सरकार भी उसके खाते में डालेगी।

पारवारिक लाभ:- अगर लाभार्थी की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को आधी राशि दी जाएगी। यह लाभ उस परिवार में सिर्फ पति पत्नी तक ही सीमित रहेगा।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024

योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में हर वर्ग के मजदूर और किसान हिस्सा ले सकते है (उनकी आय 15000 रुपये महीने से कम होनी चाहिए)
  • आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी आयकरदाता नहीं होना होना चाहिए।
  • आवेदक को नई पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत लाभान्वित न हो.

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो)
  • राशन कार्ड
  • श्रम कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के लिए आप स्वयं और अपने नजदीकी किसी भी सीएससी सेण्टर द्वारा इसे एप्लाई कर सकते है.

सीएससी सेण्टर द्वारा पंजीकरण (Registration/Enrolment):- इसमें आपको अपने सभी जरुरी कागजात लेकर सीएससी सेण्टर जाना होगा जिसके बाद आपका पंजीकरण वह बैठे कर्मचारी द्वारा कर दिया जायेगा।

Self-Enrolment (स्वयं के द्वारा पंजीकरण):-

  • सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
  • यहाँ पर ‘सेवाएँ’ के अंदर ‘न्यू एनरोलमेंट‘ में क्लिक करें।
  • इस पोर्टल में अपना मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड में रजिस्टर हो) डालें।
  • इसको ओटीपी डालकर वेरिफाई करें और आगे बढे. यहाँ पर बची हुई डिटेल्स को डालें और सबमिट करें।
  • अब आपको मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नंबर (पंजीकरण संख्या) प्राप्त होगी इसे आप लिख ले और प्रिंट आउट भी ले ले ताकि आगे की प्रक्रिया में काम आ सके.

श्रम योगी मानधन योजना मासिक अंशदान 2024

इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष के सभी व्यक्ति 60 वर्ष तक हर महीने एक निश्चित राशि का अंशदान करेंगे। यह राशि नीचे दी हुई टेबल में दर्शायी गयी है. यहाँ बताई गयी राशि हर महीने 60 वर्ष तक देना है उसके बाद सरकार आपको पेंशन के रूप में 3000 रुपये देगी।

इसमें लाभार्थी हर महीने जितना अंशदान करेगा उतना ही अंशदान सरकार इसमें मिलाएगी। अगर आपका अंशदान 100 रुपये है तो सरकार भी इसमें 100 रुपये देगी जिससे यह 200 रुपये की राशि हो जाएगी।

प्रवेश आयु
(18-40 वर्ष)
पेंशन आयु सदस्य मासिक अंशदान केंद्र सरकार मासिक अंशदान कुल मासिक अंशदान
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Official Website

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना आधकारिक वेबसाइट:- maandhan.in

पीएम-एसवाईएम योजना:- labour.gov.in

PM Shram Yogi Mandhan Yojana List Download

जिन लाभार्थियों ने मानधन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और जिनका नाम इस योजना के लिए पात्र है. ऐसे सभी व्यक्ति अब अपनी आयु के हिसाब से सीएससी सेण्टर द्वारा हर महीने अंशदान करे ताकि आपको 60 वर्ष की उम्र में हर महीने पेंशन की राशि मिल सके. यह पेंशन की रकम आपके खाते में हर महीने सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। पीएम श्रमयोगी मानधन योजना 2024-25 सूची यहाँ से डायरेक्टली देख सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

देश, प्रदेश व आपके बिहार शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.

Official Websitedeshkiyojana.in
Telegram PageClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के क्या फायदे हैं?

पीएम द्वारा मजदूरों के लिए मासिक पेंशन योजना चलायी जा रही है. इसमें मजदूरों द्वार हर महीने दिया गया पैसा के बाद सरकार उसे 60 वर्ष के बाद 3000 रुपये महीने देगी। इससे उनके वृद्धवस्था में यह पैसा काम आ सके और वह बिना किसी पर बोझ बने हुए अपने खर्च को चला सके.

पीएम किसान मानधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना और किसान मानधन योजना एक ही है. इस योजना में भारत सरकार ने देश के 36 राज्यों को शामिल किया है. इसमें 18 से 40 वर्ष के सभी मजदूर और गरीब किसान इस योजना का लाभ ले सकते है. इस योजना में कैसे पंजीकरण करना है इसको यहाँ पर विस्तृत रूप से बताया गया है.

Leave a Comment