UP Vidhwa Pension Yojana 2024:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी विधवा महिलाओं के लिए 1000 रुपये हर महीने देने की घोषणा कर दी गयी है. ऐसी सभी निराश्रित महिलाये जिनके पति का स्वर्गवास हो चुका है उनकी आर्थिक सहायता के लिए सरकार हर तीन महीने मई 3000 रुपये उनके बैंक खाते में सीधे भेज देती है. यह योजना इन सब महिलाओं के लिए बहुत ही लाभप्रद है तथा इसका लाभ लेने के लिए और इसकी पात्रता, कागजात सभी चीजे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
“इस योजना की शुरआत 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश जी के द्वारा की गयी है उस समय इस योजन की राशि 500 रुपये निर्धारित की गयी थी. 2024 में वर्तमान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कुछ बदलाव किये है जिसमे इस राशि को बढाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. यह राशि साल में 4 बार हर तिमाही 3000 रुपये दी जाती है.
योजना का उद्देश्य
UP Widow Pension Scheme 2024 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सभी निराश्रित (विधवा) महिलाओं को जीवन भरण-पोषण के लिए आर्थिक रूप से 1000 रुपये की हर महीने सहायता करना है. महिलाये इन पैसो से अपने महीने का खर्च, राशन और जरुरत की चीजे लेकर अपना गुजरा कर सकती है. इस वित्तीय सहायता के मिलने से उन्हें किसी के ऊपर आश्रित होने की जरुरत नहीं है और वह अपना गुजर बसर स्वयं से कर सकती है. यह योजना विधवा महिलाओ के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है.
योजना का लाभ
UP Widow Pension Yojana 2024 का लाभ सभी निराश्रित महिलाओं के लिए एक वरदान है जिससे उनके जीवन का भरण पोषण व आर्थिक लाभ मिल रहा है. उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन के कई लाभ है जिसमे उनको 1000 रुपये की हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
वित्तीय सहायता:- इस योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने दिया जा रहा है. यह पैसे हर तीन तीन महीने में 3000 रुपये करके दिया जाता है.
सीधे खाते में ट्रांसफर:- यह पैसा आवेदिका के बैंक खाते में सीधे भेज दिया जाता है जिससे बीच में कोई भी विवधन नहीं कर पता है. इससे उनके और सरकार के बीच पारदर्शिता रहती है.
आत्मनिर्भर:- इस योजा के अंतर्गत मिलने वाले पैसे से महिला अपनी जरुरत का सामान या खर्च के लिए रख सकती है. इससे वह आत्मनिर्भर बनेगी और जीवन में किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहेगी।

योजना के लिए जरुरी कागजात/दस्तावेज
- आवेदिका का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पति के मृत्यु का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक पासबुक और उसकी छायाप्रति
योजना की पात्रता
- आवेदिका उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हो.
- उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर 60 वर्ष से नीचे होनी चाहिए।
- आवेदिका के पति जीवित न हो.
- अगर आवेदिका अन्य योजनाओं से लाभप्रद होगी तो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
- उसकी आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UP Vidhwa Pension Yojana Online Registration
यूपी विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इसके लिए निचे आसान स्टेप्स बता दिए गए है जिससे आप असानी से आवेदन प्रक्रिया को कर सकते है.
- सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in को ओपन करे|
- यहाँ पर “निराश्रित महिला पेंशन” में क्लिक करके खोलें।
- इस पेज में “ऑनलाइन आवेदन करें” ऑप्शन को चुने और उसे खोले।
- अब यहाँ पर अपनी सारी जानकारियों को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर “रजिस्ट्रेशन आईडी” प्राप्त होगी आप इसे सेव कर ले. इसके साथ ही इसका प्रिंट आउट भी ले ले ताकि आगे काम आ सके.
यूपी विधवा पेंशन लॉगिन कैसे करें?
- इसके लिए सर्वप्रथम आधकारिक वेबसाइट खोले या फिर निचे दी हुई डायरेक्ट लॉगिन लिंक पर क्लिक कर ले.
- लॉगिन पेज में “पंजीकृत आवेदकर्ता लॉगिन” के अंदर “रजिस्ट्रेशन आईडी” और “मोबाइल नंबर” डालें।
- यहाँ आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा इसके बाद आप इसे वेरीफाई कर लें.
- अब आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा आप यहाँ से अपने सभी जानकारियों को देख सकते है.
How To Check Status UP Vidhwa Pension Yojana 2024?
यूपी विधवा पेंशन 2024 स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर वह निराश्रित महिला पेंशन के अंदर जाये।
- यहाँ पर लॉगिन प्रक्रिया के तहत लॉगिन करे और अपना होम पेज खोले।
- इस पेज में आप अपना पेंशन का पूरा स्टेटस देख सकते है.
UP Vidhwa Pension Yojana Official Website
ऑफिसियल वेबसाइट | sspy-up.gov.in |
विभागीय वेबसाइट | samajkalyan.up.gov.in |
विधवा पेंशन होम पेज | यहाँ जाएँ |
रजिस्ट्रेशन लिंक | यहाँ क्लिक करें |
लॉगिन लिंक | क्लिक करें |
यदि आवेदक अपना मोबाइल नंबर भूल गया है तो यहाँ क्लिक करे
पहले से रजिस्टर्ड आवेदक अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए यहाॅ क्लिक करे |
देश, प्रदेश व आपके शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.
Official Website | deshkiyojana.in |
Telegram Page | Click Here |
WhatsApp Channel | Click Here |
उत्तर प्रदेश की अन्य योजनाएं
- यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- उत्तर प्रदेश सुमंगला योजना
- यूपी मातृभूमि योजना
- यूपी फॅमिली आईडी रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन कितनी है?
उत्तर प्रदेश में पहले विधवा पेंशन 500 रूपये थी जिसे अब बढ़ाकर 1000 रूपये कर दिया गया है। अब सभी विधवा महिलायें हर महीने 1000 रूपये के हिसाब से हर तिमाही में 3000 रूपये दिये जा रहे हैं। इस योजना का लाभ कैसे ले इसकी विस्तृत जानकारी यहाँ उपलब्ध है।
यूपी विधवा पेंशन 2024 में कब आएगी?
उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) इसी महीने के किसी भी दिन सरकार द्वारा आपके लाभार्थी के कहते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह इस साल की दूसरी तिमाही क़िस्त है जो कभी भी जारी की जा सकती है. इसके स्टेटस जानने के लिए ऊपर दी हुई लिंक का प्रयोग करें।
I am a owner of Desh Ki Yojana and skilled content writer with over ten years of experience in English writing and seven years of expertise in Hindi writing. With a strong background in the education sector and contributions to various Yojana websites, specializes in creating informative, well-researched, and engaging content. My writing not only simplifies complex topics but also ensures clarity and accuracy. Passionate about delivering high-quality content.
4 thoughts on “UP Vidhwa Pension Yojana निराश्रित महिलाओ को मिलेंगे 1000 रुपये महीने”