WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Lakhpati Didi Yojana, प्रधानमंत्री महिलाओं को देंगे बिना किसी ब्याज के 5 लाख तक का लोन

PM Lakhpati Didi Yojana 2024-25:– प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना भारत सरकार द्वारा महिलाओं के चलायी गयी एक नयी मुहीम है. जिसमे हर राज्य और देश की महिलाओं को लखपति बनाना है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के एक समूह को सरकार 1 लाख से 5 लाख का लोन बिना किसी ब्याज के देती है. वो महिलायें इस पैसे से अपना कोई भी आत्मनिर्भर काम शुरु कर सकती है. इस योजना से सभी महिलाएं काम शुरू करके पैसा कमा सकती है और अपने घर का जीवन यापन कर सकती है.

इस योजना में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले महिलाओं का एक समूह बनाना होता है. इसमें से एक महिला इस समूह की अगुवाई (लीड) करती है. मुख्य महिला को एक आकउंट बनाना होता है उसके ही खाते में सरकार द्वारा राशि (फण्ड) प्रदान की जाती है. इसके बाद वो अपने अनुसार रोजगार का चयन करके उसको सुचारु रूप से चलती है.

प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना

हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Lakhpati Didi Yojana को 2023 में शुरू किया गया था. इस योजना के द्वारा वो महिलाएं जो हुनर से भरपूर है और जीवन में कुछ करना चाहती है अपने लिए काम शुरू कर सकती है. महिलाये इस योजना के अंतर्गत हर एक क्षेत्र जैसे कि कृषि, कौशल विकास और भी सभी क्षेत्रों में काम किया जा सकता है.

उद्देश्य:- प्रधानमंती लखपति दीदी योजना का उद्देश्य हर एक ग्रामीण व जागरूक महिला को स्वाबलंबी बनाना है. इससे महिलाओं को हर तरह से सशक्त बनाना है. इससे हर एक महिला अपना स्वरोजगार चालू करके एक जीवन खुद का और अपने परिवार का रख सकती है और भविष्य के लिए आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है. इससे महिलाये जो खुद इस काम पर है वो और महिलाओं को प्रशक्षिण दे सकती है इससे बाकी लोग भी सशक्त बन सकती है.

Lakhpati Didi Yojana Details

योजना का नाम प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना
शुभारम्भ 2023
उद्धघाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
योजना का उद्देश्य हर एक महिला को स्वाबलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत करना
लोन की राशि 1 लाख से 5 लाख तक (बिना किसी ब्याज के)
Lakhpati Didi Yojana 2024

लखपति दीदी योजना के लाभ

  • आर्थिक मजबूती:- यह योजना हर एक महिला को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए है. इससे जुड़ने वाली हर एक महिला आर्थिक रूप से मजबूत बने और अपना और परिवार का जीवन एक अच्छे तरीके से कर सकती है.
  • स्वाबलंबी:- इस योजना के बाद इसमें काम करने वाली महिला आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बन सकती है. इससे वह खुद से सबका ख्याल रख सकती है और समाज में एक अलग पहचान बना सकती है.
  • आत्मनिर्भर और रोजगार:- इस योजना से गरीब व काम करने की इच्छुक महिला को अपने मर्जी का काम मिलेगा जिससे वो स्वरोजगार और आत्मनिर्भर होकर कार्य कर पायेगी।
  • समूह का गठन:- इस योजना में एक नहीं बल्कि महिलाओं का एक समूह काम करता है. जिससे बहुत सारी महिलाओ को एक साथ लाभ मिलता है.

योजनाओं की विशेषताएं

  • समूह का गठन:- इस योजना का लाभ अकेले नहीं बल्कि समूह में सरकार द्वारा दी जाती है. इसलिए यह योजना एक साथ कई लोगो को लाभान्वित करती है. यही इस योजना की एक अच्छी विशेषता है.
  • सब्सिडी एवं लोन:- सरकार इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के सम्मोह को स्वरोजगार के लिए 5 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज पर मुहैया कराती है. जिससे महिलाये बिना किसी दिक्कत के अपना काम आत्मनिर्भरता से शुरू कर सकती है|
  • स्वरोजगार और प्रशिक्षण:- यह योजना महिलाओं और उनके समूह को अपने से रोजगार करने और प्रशिक्षण देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. जिससे महिलाये आर्थिक रूप से मजबूत्त और एक अच्छे जीवन के लिए अपना कदम बढ़ा सकती है.

लखपति दीदी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/एप्लाई कैसे करे?

Lakhpati Didi Yojana Online Apply/Registration के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज) जिसकी लिस्ट ऊपर दी गयी है उसको अपने पास रख ले. इसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करे और आगे बढ़ें:-

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भारत का राष्ट्रीय पोर्टल (National Portal Of India) पर जाये जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.
  • यहाँ पर सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन में से पंजीकरण करें (रजिस्ट्रेशन) में क्लिक करके उसे खोलें।
  • अब यहाँ पर दी हुई जानकारी को ध्यान से भरें-
    • खाता सम्बन्धी जानकारी
      • सदस्य नाम (User Name)
      • ईमेल पता (Email-Address)
    • व्यक्तिगत जानकारी
      • प्रथम नाम (First Name)
      • अंतिम नाम (Last Name
      • देश (Country)
      • राज्य (State)
      • पिनकोड (Pin Code)
      • शिक्षा(Education)
  • इसके बाद आखिर में नया खाता बनाये (Create New Account) में क्लिक करके सबमिट करें।
  • अब यहाँ पर आपका अकाउंट बन गया है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया को पढ़कर पूरा करे और इस योजना का लाभ ले.

लखपति दीदी योजना आधकारिक वेबसाइट (Lakhpati Didi Yojana Official Website)

Official Website (ऑफिसियल वेबसाइट)lakhpatididi.gov.in
Online Portal (रजिस्ट्रेशन पोर्टल)Click Here

प्रधानमंत्री द्वारा चलित लखपति दीदी योजना हर एक ग्रामीण व आत्मनिर्भर महिला के जीवन में नया अवसर लेकर आयी है. इस योजना के माध्यम हर वो महिला जो अपने जीवन में कुछ करना चाह रही थी. अब वो खुलकर वो काम कर सकती है। इससे महिलाओं के जीवन में नया बदलाव आएगा और वो आत्मनिर्भर बन सकेगी। इन सबके बाद ही प्रधानमंत्री का महिलाओं को लखपति बनाने का सपना पूरा होगा।

देश, प्रदेश व आपके शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.

Official Websitedeshkiyojana.in
Telegram PageClick Here

Leave a Comment