WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana, मछुआरों को सरकार द्वारा 60% सब्सिडी व 7 लाख का लोन

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana In Hindi:- प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना मछुआरों के लिए एक विशेष योजना है जो भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है. यह मछली योजना और विशेष पैकेज योजना दोनों मछली पालकों को आगे के लिए प्रोत्साहित करती है. इस योजना से मछली पालने वालो को 40 से 60 परसेंट सब्सिडी व 2 से 7 लाख तक का लोन सभी वर्गों के लोगो को दिया जा रहा है. इस योजना में कैसे आवेदन करना है व कैसे इसका लाभ मिलेगा सभी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

इस योजना के तहत 2024-25 के अंतर्गत मछली उत्पादन को 22 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य वर्तमान में उत्पादन से 70% अधिक है. इसके साथ ही मछुआरों की आया वृद्धि हो यह भी सरकार का लक्ष्य है.

योजना का उद्देश्य

मत्स्य सम्पदा व मछली पालन योजना का मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन और मछुआरों की आय दोनों में जयादा से ज्यादा वृद्धि हो.

नीले क्रांति (ब्लू क्रांति):- इसके अंतर्गत मछली पालन की पूरी प्रक्रिया को रखा जाता है. इसमें मच्छी का उत्पादन, प्रसंस्करण, विपदान व निर्यात सभी कुछ शामिल है. मछली पालन के ढांचे के विकास वगैरह भी इस क्रांति में शामिल है.

मछली उत्पादन में वृद्धि:- इस योजना सबसे मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन को अधिक से अधिक ऊपर तक ले जाना है. इस वर्ष ने सरकार इसका मानक 22 मिलियन टन रखा है.

मछुआरों की आय में वृद्धि:- जब मछली उत्पादन बढ़ेगा तो मछली पालको की आय में भी वृद्धि होगी। सर्कार का उद्देश्य उनकी आय में ज्यादा से ज्यादा बढोत्तरी चाहती है.

रोजगार:- इस योजन से सरकार रोजगार के क्षेत्र में भी वृद्धि करना चाहती है. इस बार सरकार ने 55 लाख रोजगार का लक्ष्य रखा है.

निर्यात की बढ़ोत्तरी:- मछली उत्पादन के साथ इसके निर्यात को सरकार अधिक करना चाहती है. जिससे उनकी आय में अधिक वृद्धि हो.

मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर:- मछली के संरक्षण और विपदान के लिए कोल्ड चेन औरबजर की सुविधाओं में विकास करना चाहती है. जिससे मछली के मूल्य और भी ऊपर जा सके.

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

योजना के लाभ

मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरों को मत्स्य पालन के लिए तालाब खुदाई वाले विशेष पैकेज व मछली पालन के लिए दो तरह की योजना है. इन दोनों योजनाओ का अलग-अलग तरीके से मछली पालको को दिया जा रहा है-

मछली-पालन योजना:- इसके अंतर्गत मछुआरों को मछली पकड़ने में उपयोग होने वाली सामग्री के अंतर्गत सामान्य व पिछड़ा वर्ग को 40 परसेंट और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति को 60 परसेंट सब्सिडी दे रही है।

विशेष पैकेज योजना (मछली पालन के लिए तालाब खुदाई):- इसके अंतर्गत मछली पालने वालो को विशेष पैकेज के तहत नए तालाब के लिए 7 लाख और पुराने तालाब की मरम्मत के लिए 6 लाख रुपये दे रही है.

अन्य लाभ:-

मत्स्य प्रबंधन एवं अनुसन्धान:- इसमें हम मछली पालने के लिए नयी ताकिनीको का प्रयोग करते है. यह अनुसन्धान और विकास को प्रोत्साहित करती है.

बीज उत्पादन:- मछली पालने के साथ मछलियों को खिलाने के लिए दाना, बीज एवं आहार का उत्पादन भी जरुरी है. इससे बीज उत्पादन को भी इस योजना से लाभ मिलेगा।

मछली प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन:- इसके अंतर्गत हम बाजार में मछली के मूल्य में वृद्धि करते है. इससे मछली पालने वालों को एक अच्छा मूल्य मिले जिससे उनकी आया में बढ़ोत्तरी हो.

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana Online Apply/Registration

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना आवेदन कैसे करे इसके लिए यहाँ पर आसान स्टेप्स बताये गए है. इसमें आवेदम करने के पहले योजना की पात्रता और उसमे लगने वाले डाक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़े:-

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट खोले- dof.gov.in
  • इसके बाद यहाँ “Scheme” के अंदर “FIDF Portal” में जायें।
  • यहाँ पर “Register For FIDF Portal” में अपनी डिटेल्स भरें।
  • इस पेज में अपनी बाकी की जानकारी भरकर सबमिट कर दे.
  • अब यहाँ पर अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर को सेव कर ले. यह नंबर आपके मोबाइल में एसएमएस के द्वारा भी भेज दिया जायेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले ताकि ये आगे काम आ सके.

प्रधानमंत्री मत्स्य योजना ऑफिसियल वेबसाइट

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana Official Website की डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में दी गयी है. इस लिंक के साथ यहाँ पर मत्स्य पालन एवं मत्स्य सम्पदा योजना के उसकी आधकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन लिंक आदि यहाँ पर उपलब्ध करा दी गयी है.

मत्स्य पालन विभाग dof.gov.in
मत्स्य सम्पदा योजना nfdb.gov.in/welcome/PMMSY

योजना का निष्कर्ष:-

प्रधानमंत्री जी चलायी जा रही मत्स्य सम्पदा योजना मछुआरों के लिए एक बहुत ही खास योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य मछुआरों का आर्थिक विकास, वित्तीय सहायता व उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के माध्यम से सरकार उन्हें तालाब, नाव, मछली पकड़ने वाला जाल, कांटा एवं ऐसी अनेक सामग्रियों के लिए सब्सिडी व लोन देने जैसे कार्य शामिल है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऊपर दी हुई पूरी जानकारी पढ़े फिर इसमें आवेदन कर सकते है.

देश, प्रदेश व आपके शहर की किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना के लिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट या हमारे पेज को फॉलो कर सकते है. अगर आपको कोई योजना की जानकारी चाहिए तो आप हमें cs@deshkiyojana.in में मेल भी कर सकते है.


Official Website
deshkiyojana.in
Telegram PageClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की शुरुआत कब हुई?

मत्स्य सम्पदा योजना की शुरआत हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15-16 मई 2020 को की गयी थी। सबसे पहले इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था. इसके साथ-साथ 14-15 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य भी रखा गया था.

मत्स्य पालन (मच्छी पालन) पर कितनी सब्सिडी है?

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत मछली पालन पर सरकार 60 परसेंट तक सब्सिडी दे रही है. यहाँ पर सरकार 2 से 7 लाख तक का लोन भी काम ब्याज दर में दे रही है. इससे मछली व्यवसाय में वृद्धि के साथ मछुआरों की आय में भी वृद्धि करना है.

Leave a Comment